नई दिल्ली : बंगाल की सीएम ममता गुरुवार को वह राजधानी कोलकाता में बंग्ला संगीत मेला 2020 में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
कला और संगीत की प्रेमी ममता खुद को यहां थिरकने से नहीं रोक पाईं, इस दौरान संगीत मेला में आदिवासी संगीतकार बसंती हेम्ब्रम पुरस्कार लेने पहुंची.
उस समय हेम्ब्रम एक संगीत पर थिरक ही रहीं थी, तभी ममता ने भी उनका साथ देने का मन बना लिया, हेम्ब्रम का हाथ थाम ममता ने भी डांस करना शुरू कर दिया.
ममता ने कहा कि बंगाल को ‘गुजरात’ नहीं बनने दिया जाएगा, सीएम ने भाजपा के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा गुजरात के विकास मॉडल को बंगाल में कभी एंट्री नहीं मिलेगी.’
ममता ने कहा कि राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और ‘जय हिंद’ का नारा पूरी दुनिया को बंगाल ने दिया, टीएमसी नेता ने कहा ‘नेताजी ने हमें जय हिंद दिया जो विश्व प्रसिद्ध है, बंकिम चंद्र ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें राष्ट्रगान दिया.
ये सभी बंगाल की धरती से आए हैं, हालांकि बंगाल को बदनाम करने का प्रयास कठिन है, लेकिन मेरा मानना है एक दिन, पूरी दुनिया बंगाल को सलाम करेगी, नोबेल पुरस्कार से लेकर बाकी सब बंगाल से है, हम बंगाल को गुजरात में बदलने नहीं देंगे.’