नई दिल्ली : सुपरस्टार राम चरण कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है, हाल ही में उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था.
जिसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है, राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी अपने फैंस के लिए साझा की है.
राम चरण ने कहा, ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं,उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा.
राम चरण ने ट्विटर के कैप्शन में लिखा- सभी से निवेदन है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करा लें, स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी जल्द दूंगा.
आपको बता दें कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके चचेरे भाइयों ने एक साथ जश्न मनाया था.
राम चरण ने ‘सीक्रेट सांता’ खेला और अपने चचेरे भाइयों के साथ क्रिसमस मनाकर एक-दूसरे को उपहार दिए, राम चरण और अल्लू अर्जुन ने पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
राम चरण के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पार्टी में शामिल सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा, साई धर्म तेज, वरुण तेज, अल्लू सिरीश, अल्लू बॉबी, चिरंजीवी की बेटियां श्रीजा और सुष्मिता ने भी क्रिसमस पार्टी में भी हिस्सा लिया था.
राम चरण एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर में दिखाई देंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर भी मेल लीड के रोल में हैं, फिल्म में आलिया भट्ट मेन फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं.
No Comments: