नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी आज सविधान बचाओ सभा में शामिल हुए, इस सभा का आयोजन महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अहसान अली ने किया था, बदरुद्दीन कुरैशी इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए.
बदरुद्दीन कुरैशी ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि इस देश की एकता व अखंडता को संविधान ने बचाया हुआ है जिसे भाजपा बदलना चाहती है अगर संविधान से सेकुलर और समाजवाद जैसे शब्दों को हटाया गया तो देश मे भाजपा धार्मिक भेदभाव खड़ा कर देगी.
अब समय गया है कि संविधान को बचाने के लिए अल्पसंख्यकों को कांग्रेस का साथ देना होगा क्योंकि इस सम्विधान को बनाने में और सभी धर्मों का हित सुरक्षित रखने में कांग्रेस के नेताओ ने अपनी अहम भूमिका अदा की है।
मंच का संचालन करते हुए नसीम खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के मुद्दों के लिए मैं चार बार जेल जा चुका हूं आगे भी यकीन दिलाता हूं कि जेल से भी बढ़कर कुर्बानी देने को तैयार हूं नसीम खान ने कहा कि गाज़ियाबाद के लोग जिस तरह से हर मुद्दे पर मेरे साथ खड़े होते है उसका में अहसंबंद हुं।
फुरकान राणा और रिजवान कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमे गाज़ियाबाद संगठन की जिम्मेदारी दी गयी है हम मेहनती यूरो को पार्टी में सही जगह देने का काम करेंगे। अहसान अली जी ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष हुं मेरी पहली ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने समाज के लिए हर वक़्त खड़ा रहूं।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता समीर अली, महानगर महासचिव सलमान अब्बासी, शाहिद अब्बासी, शकील अब्बासी, फराज खान, अवनीश मेहता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोनिका स्वामी सद्दाम, मास्टर रिजवान, आबिद कुरैशी, कादर खान, एडवोकेट आजाद अख्तरी, बेगम छम्मा चौधरी, सरफराज दिलशाद, सैफ़ी, राजा खान, सरफराज, शहजाद, साहिल, आशशमा, रहिसुद्दीन सैफ़ी, आलम खान, शकूर अहमद, बबलू फौजी, वसीम सिद्दीकी, रह्माम खान, गुलफाम अब्ब्सि, शाहिर खान, मौलाना राहुमु, मुफ़्ती ज़ुबैर, सुधीर आदि हज़ारों लोग थे।