नई दिल्ली : पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने किसानों के ऊपर आंसु गैस के गोले छोड़ने, लाठी चार्ज करने और हवाई फायरिंग करने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर की तुलना अंग्रेजों के बदनाम जनरल रेजिनाल्ड डायर से की।
चड्ढ़ा ने कहा कि, “हरियाणा के CM खट्टर, अपने हक की लड़ाई लड़ रहे देश के किसानों पर गोलियां चलवा रहे हैं, लाठिया चलवा रहे हैं, आंसु गैस के गोले दागने का आदेश दे रहे हैं। उनकी तुलना सिर्फ अंग्रेजो के जनरल डायर से ही की जा सकती है।”
किसानों पर हुए अत्याचार के वीडियो के बारे में बात करते हुए श्री चड्ढ़ा ने कहा कि भाजपा-शासित राज्य सरकारें किसानों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही हैं।
“आंदोलन कर रहे किसानों पर आंसु गैस के गोले, हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज के चौंकाने वाले वीडियो देख कर मुझे 13 अप्रैल 1919 की याद आ गई जब जालियांवाला बाग में जनरल डायर ने निर्दोष लोगों के झुंड पर गोलियां चलाने का आदेश दिया था।”
चड्ढ़ा ने कहा कि, “सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हमारे किसान भाइयों के आंदोलन को 40 दिन होने को हैं। हमें उम्मीद है कि आज की वार्ता आखिरी वार्ता हो, सफल वार्ता हो और हमारे किसान भाई जीतें और खुशी-खुशी अपने घरों को लौट जाएं।”
किसान आंदोलन अब तक शांतिपूर्ण चल रहा है और अब तक किसान संघ और केन्द्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत निष्फल रही है। कई किसानों की इस आंदोलन के दौरान दुखद मृत्यु भी हो गई है।
राघव चड्ढ़ा ने इस पर दुख जताते हुए कहा कि, “इस आंदोलन में 50 से ज्यादा वीर किसानों की शहादत हुई है, उन्होंने अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं मोदी सरकार से अपील करता हूं की इसे अपने अहम की लड़ाई ना बनाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “लिखित में हमारे देश के किसानों को आश्वासन मिलना चाहिए की तीनों काले कानून वापस लिए जा रहे हैं। 1 डिग्री तापमान में संघर्ष कर रहे हमारे देश का किसानों की जीत होनी चाहिए।”