पटना (बिहार) : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और तेजस्वी यादव समय आने पर अपना हनीमून मनाने जाते हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा, ”ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हो.
चिराग पासवान हों या तेजस्वी यादव हों समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून बनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं पता नहीं.
मांझी के आवास पर ‘हम’ की कार्यक़ारिणी बैठक हुई, जिसमें फ़ैसला लिया गया कि जीतन मांझी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.
इससे पहले चर्चा थी कि संतोष सुमन को पार्टी कमान सौंप सकती है, हालांकि मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि फ़िलहाल पार्टी की कमान उनके हाथ में ही रहेगी.
मांझी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अगर हमारी पार्टी के लोग 7 सीटों पर जीत जाते तो आज सत्ता की चाबी हमारे पास रहती.
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें सीएम बनाया था, इसका फायदा गरीब को मिलना है.
No Comments: