नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी जिसके बाद उसमें फ्रैक्चर हो गया है.

जडेजा अब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे और वो ब्रिसबेन टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे, दूसरी ओर ऋषभ पंत भी कोहनी में चोट खा बैठे थे लेकिन खबरें हैं कि वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर पाएंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर चोट लगी थी, स्टार्क की शॉर्ट गेंद जडेजा के अंगूठे में लगी और उन्हें दूसरी पारी में गेंदबाजी में परेशानी हुई, इसके बाद जडेजा को अस्पताल ले जाया गया.

जहां से खबर आई कि उनकी हड्डी टूट गई है और वो सिडनी ही नहीं बल्कि ब्रिसबेन टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे, दूसरी ओर पंत की कोहनी पर भी चोट लगी लेकिन वो इतनी गंभीर नहीं है और दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.

जडेजा का ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़े झटके की तरह है, दरअसल जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से फॉर्म में थे, मेलबर्न टेस्ट में जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया था और सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने चार विकेट लिये थे.

इसके अलावा अपनी फील्डिंग से भी जडेजा काफी योगदान देते हैं, जडेजा ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ को जबर्दस्त थ्रो पर रन आउट किया था.

चेतेश्वर पुजारा ने भी सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन खत्म होने के बाद कहा कि टीम इंडिया को जडेजा की कमी खलने वाली है.

उन्होंने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो जडेजा के चोटिल होने का असर पड़ा है, हमारे पास सिर्फ चार गेंदबाज है, इससे गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

किसी गेंदबाज के कम होने से चीजें आसान नहीं होंगी, खासकर तब वह गेंदबाज रवींद्र जडेजा के जैसा हो जिन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिये और एक छोर से दबाव बनाये रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here