नई दिल्ली : पीएम मोदी आज भारतवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिए रूबरू हुए, उन्होंने इस दौरान कई बड़े मुद्दों पर बात की.
पीएम मोदी ने युवा लेखकों के लिए एक पहल इंडिया सेवंटी फाइव की शुरुआत करने की बात भी की, इस पहल के जरिए उन्होंने देशवासियों और खासकर युवाओं से भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए नायकों के बारे में लिखने के लिए कहा, खास बात है कि यह 2021 का पहला मन की बात कार्यक्रम था.
पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में लिखने के लिए कहा है, उन्होंने कहा ‘मैं देश के सभी लोगों खासकर युवा साथियों से आह्वान करता हूं कि वे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में, आजादी से जुड़ी घटनाओं के बारे में लिखें.
पीएम ने कहा ‘अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहादुरी की गाथाओं के बारे में किताब लिखें, यह क्रांतिकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पीएम ने कहा है कि लेखनी के जरिए आने वाली पीढ़ियों को नायकों के बारे में पता लगेगा, इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि इस साल युवा लेखकों के लिए इंडिया सेवंटी फाइव पहल की जा रही है.
पीएम ने बताया कि इससे हर राज्य और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा, इस साल भारत आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है.
पीएम ने आकाशवाणी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 73वें संस्करण जारी किया, इस कार्यक्रम में उन्होंने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिं’सा.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन और सोमवार को देश के सामने पेश होने जा रहे बजट को लेकर भी बात की, उन्होंने हिंसा के दौरान तिरंगे के अपमान पर दुख जताया है.