नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह ने कहा था कि किसान आंदोलन अक्टूबर तक जारी रहेगा, उनके इस बयान पर राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है.
राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा, उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन की अवधि को लेकर किसी भी तरह की प्लानिंग नहीं की गई है, दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए किसानों को 79 दिनों का समय गुजर चुका है.
राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, क्योंकि फिलहाल कोई प्लान नहीं है, यह अक्टूबर तक जारी रह सकता है.
राकेश टिकैत इससे पहले भी किसानों को चेताया था कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा, उन्होंने संभावना जताई थी कि आंदोलन अक्टूबर तक चल सकता है.
राकेश टिकैत ने किसानों से हर साल प्रदर्शन करने का जिक्र भी किया है, शुक्रवार को उन्होंने कहा कि किसानों को हर साल 2 अक्टूबर पर गाजीपुर सीमा पर पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहिए.
राकेश टिकैत कहा 2 अक्टूबर 2018 को गाजीपुर सीमा पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे और गोलियां मारी गईं थीं, हर साल हम यहां गाजीपुर बॉर्डर पर कार्यक्रम करेंगे और यह इस साल भी आयोजित होगा.
इस दौरान राकेश टिकैत ने राहुल गांधी के ‘हम दो हमारे दो’ वाले बयान का समर्थन किया है, उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे देश केवल चार लोग ही चला रहे हैं.
दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान बीते साल 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार और किसान पक्ष के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन किसी बड़े मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी है.
No Comments: