नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वाम दलों के साथ हुई चर्चा में यह फैसला लिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इन सीटों के उम्मीदवारों की सूची दो दिनों में घोषित कर दी जाएगी.
एआईसीसी ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के लिए 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को इस बारे में बताया.
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के कांग्रेस नेताओं को 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि एआईसीसी ने कोलकाता के उत्तरी, दक्षिण, मध्य और बड़ा बाजार के लिए चार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है जबकि उत्तरी 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के लिए दो-दो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि बाकी सभी जिलों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक होंगे, राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होंगे.
बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक याचिका दायर की गई है.
वकील एम एल शर्मा द्वारा दायर याचिका में न्यायालय से आयोग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव नहीं कराए क्योंकि यह संविधान के अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है.
No Comments: