ग़ाज़ियाबाद: बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल बंद
- जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी स्विमिंग पूल संचालकों को दिए स्पष्ट आदेश
- बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने स्विमिंग पूल को तत्काल करें बंद
- दोषी पाए जाने पर जिला प्रशासन करेगा कार्यवाई
ग़ाज़ियाबाद
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय वर्तमान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त स्विमिंग पूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने-अपने स्विमिंग पूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाएं। अन्यथा की स्थिति में दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी।