सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली में सभी पात्र लोगों को तीन महीने के अंदर वैक्सीन लगाने की योजना बनाई

  • दिल्ली में तीन महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को लगाई जाएगी वैक्सीन- अरविंद केजरीवाल
  • पूरी दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे, सभी पात्र लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं – अरविंद केजरीवाल
  • निर्माता कंपनी को कोरोना वैक्सीन खरीदने का आर्डर दे दिया गया है, मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलने लग जाएगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 29 अप्रैल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीन महीने के भीतर 18 वर्ष से अधिक उम्र की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को इसका आॅर्डर दे दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मई की शुरुआत से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली की 18 साल की उम्र से ऊपर की पूरी आबादी का वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई। वहीं, दिल्ली में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के निवासियों के लिए वैक्सीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केजरीवाल सरकार की तरफ से तीन लाख वैक्सीन खरीदने का आदेश किया जा चुका है, जबकि 50 लाख वैक्सीन का आदेश आज देर रात तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद शेष वैक्सीन का आॅर्डर भी एक-दो दिन में संबंधित कंपनी को दे दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, बैठक में पूरी दिल्ली में बहुत सारे वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में विचार किया गया कि दिल्ली की आरडब्ल्यूए के साथ मिल कर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए बातचीत की जाएगी। सामुदायिक केंद्रों और स्कूलों के अंदर वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाई जा सके। बैठक में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सेंटर खोलने की योजना भी बनाई गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। आगामी तीन महीनों में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की योजना तैयार की गई। दिल्ली में हम बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र स्थापित करेंगे। वैक्सीन लगवाने के पात्र लोग आगे आकर टीका लगवाएं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here