कंगना के अंगना पहुँचा कोरोना,कोरोना पॉज़िटिव आई रिपोर्ट,घर में हुईं क्वारंटीन

कोरोना सिर्फ आम इंसानों पर ही नही बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को भी चपेट में ले रहा है। बॉलिवुड में अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा, भूमि पेडनेकर, अर्जुन रामपाल, मिलिंद सोमन, आशीष विद्यार्थी, सतीश कौशिक, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं। उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि वह घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं।

https://www.instagram.com/p/COmVsjTBQ9e/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं आंखों में जलन के साथ काफी थकावट और कमजोरी महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तो मैंने कल अपना टेस्ट कराया और आज इसका रिजल्ट आया है कि मैं कोविड पॉजिटिव हूँ।
रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद कंगना ने खुद को क्वारन्टीन कर लिया है। उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने खुद को क्वारन्टीन कर लिया है। मुझे पता ही नहीं था कि यह वायरस मेरी बॉडी में पार्टी कर रहा है। अब मुझे पता चला है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी। प्लीज अपने ऊपर किसी चीज को हावी मत होने दें, अगर आप डर गए तो यह आपको और ज्यादा डराएगा। आइए, हम COVID-19 को बर्बाद कर दें। यह कुछ नहीं बस थोड़े समय का फ्लू है। जिसके बारे में बहुत दबाव बनाया गया है और अब यह कुछ लोगों के मन पर हावी हो गया है। हर हर महादेव’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here