रामपुर( मो. शाह नबी)
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के उपचाराधीन आज़म ख़ान को लेकर अफवाह उड़ाने वालों को चेतावनी देते हुये आज़म खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली खान शानू ने उन पर मुकदमा दर्ज़ कराने की बात कही है।
आज़म खान की तबियत को लेकर जारी किये गये एक वीडियो में फ़साहत अली खान शानू ने कहा कि आज़म ख़ान की तबियत में सुधार हो रहा है। फिर भी कुछ लोग उनके बारे में तरह-तरह की अफ़वाह उड़ा रहे हैं। मैं सख़्ती से कहना चाहूँगा कि कोई अफ़वाह न फ़ैलाए और अफ़वाह फ़ैलाने वाले अपने रब से डरें। उन्होंने कहा कि अफ़वाह फ़ैलाने वालों की पड़ताल की जा रही है। जो अफ़वाह फैलाने में शामिल हैं उनके विरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज़ कराया जायेगा।
मेदांता का बयान
शानू ने कहा कि अगर मीडिया या किसी को कोई सूचना लेनी है तो वो उनकी पत्नी या उनके पुत्र से सम्पर्क कर सकता है। मैं भी लगातार उनके परिवार के सम्पर्क में हूँ। आज़म खान के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। हम सबको उम्मीद है कि आज़म खान एवं उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म जल्द से जल्द स्वस्थ एवं रिहा होकर हम सबके बीच होंगे।
शानू ने कहा कि मेरी आज़म खान के चाहाने वालों से गुज़ारिश है कि वो उनके लिए लगातार दुआ करते रहें।
No Comments: