गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश में कोरोना बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बात ग़ाज़ियाबाद की करें तो यहाँ भी स्थिति नियंत्रण में नही आ रही है। अस्पतालों में बेड से लेकर दवा और ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। जिसके चलते कुछ लोग ऐसे हैं, जो कोरोना से बचाव की दवा और ऑक्सिजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। महामारी में हो रही इस कालाबाज़ारी को गंभीरता से लेते हुए एसपी ईरज राजा ने एक फोन नंबर जारी किया है, यदि किसी इलाके में कोई भी दवाइयों या ऑक्सिजन की कालाबाजारी करता तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत करने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।
गाजियाबाद में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईराज राजा जगह-जगह छापेमारी कर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में एसपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालाबाजारी करने वाले तमाम लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि इन दिनों कुछ मुनाफा खोर कालाबाजारी पर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से यह 9643322935 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह नंबर एक नोडल नंबर के रूप में कार्य करेगा, ताकि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आम लोग भी पुलिस से शिकायत कर सकें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी इलाके में कोई व्यक्ति कोविड से सम्बंधित कोविड वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसिवर इंजेक्शन, फेबिफ्लू,टो सीलिजुमाव , डेक्सामेंथोसोन आदि से सम्बंधित दवाइयों व उपकरणों के नाम पर ठगी करता है या ज्यादा रुपयों की मांग करता है तो आम आदमी भी निःसंकोच हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत कर सकता है। इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो आम आदमी भी नि:संकोच इस नंबर पर उसकी शिकायत कर सकता है। शिकायत करने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
No Comments: