रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा का अवाम के नाम पैग़ाम
“त्योहार ख़ुशी के लिए मनाये जाते हैं। इस वक़्त कोविड-19 की वजह से सिर्फ़ रामपुर ज़िले का ही नही,बल्कि पूरे मुल्क में तबाही और उदासी का माहौल है,ऐसे माहौल में ईद की मुबारकबाद देने का कोई मतलब नही है। इस ईद के मौक़ै पर मुझे यही कहना है कि आप लोग ईद की नमाज़ के बाद कोरोना जैसी महामारी से मुल्क को निजात दिलाने की दुआ करें।”
-डॉ तज़ीन फ़ातिमा, रामपुर शहर विधायक
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App