शमशाद रज़ा अंसारी
लखनऊ
सोमवार का दिन आज़म ख़ान के समर्थकों में ख़ुशी का पैग़ाम लेकर आया है। कोरोना संक्रमित होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती आज़म ख़ान की तबियत में सुधार होने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
सपा सांसद आज़म ख़ान की तबियत में सुधार के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने यह फ़ैसला लिया।
आपको बता दें कि सीतापुर जेल में कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद रामपुर सांसदआज़म खान एवं उनके पुत्र अब्दुल्लाह को लखनऊ के मेदांता में शिफ्ट किया गया था। जहाँ आज़म ख़ान की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था। आज़म खां की तबियत में काफ़ी सुधार होने पर उन्हें आज जनरल कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
No Comments: