जरूरतमन्दों के लिए आगे आई गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन, परिवारों को की खाद्य सामग्री वितरित
शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद
शिक्षा माफियाओं से लड़ने के लिए पहचानी जाने वाली जीपीए अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लगे लॉक डाउन से आर्थिक रूप से टूट चुके परिवारों से सम्पर्क कर उन्हें राशन वितरित किया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की इस सेवा में सहयोग के लिये समाज में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले समाज सेवी आरडब्लूए फेडरेशन के चैयरमेन, अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के संयोजक एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी ने आगे बढ़कर इस सेवा को शुरू करने में सहयोग किया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। फिर उन्हें सूखे राशन के पैकेट बना कर वितरित किए।
कर्नल टी पी त्यागी ने कहा कि इस कठिन दौर में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने के लिये आगे आना होगा और जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुँचाने की सेवा को लगातार जारी रख कर अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा संकट के इस कठिन दौर से गुजर रहे परिवारों की मदद जारी रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये जीपीए की टीम पूरे समर्पण के साथ से लगी हुई है। साथ ही जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों, विभिन्न आरडब्लूए एवं सामाजिक संगठनों से भी इस कठिन दौर में लोगों की हर सम्भव मदद करने की अपील की है।
इस अवसर पर जीपीए से कौशल ठाकुर , अजित चौहान, जसवीर रावत, कौशलेंद्र सिंह, अजित रावत, विनय कक्कड़, सतीश तोमर आदि मौजूद रहे।