शमशाद रज़ा अंसारी
ग़ाज़ियाबाद
जनपद ग़ाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में पिता के डाँटने से नाराज़ होकर एक किशोर घर छोड़ कर चला गया। काफ़ी तलाश करने के बाद भी अभी तक किशोर का कुछ पता नही चला है। परेशान पिता ने थाना टीला मोड़ में पुत्र के लापता होने का मुकदमा दर्ज़ कराया है।
पुलिस में दी गयी तहरीर के अनुसार पसौंडा के रहने वाले इरफ़ान कुरैशी ने बताया कि उसने 24 मई की दोपहर में अपने 15 वर्षीय पुत्र इकरार को किसी बात पर धमका दिया था। जिससे नाराज़ होकर वह घर से चला गया। परिचितों एवं रिश्तेदारों में पता करने के बाद भी अभी तक इकरार का कुछ पता नही चला है। इरफ़ान ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले ऑटो चालक ने अंतिम बार उसे पुलिस चौकी करन गेट की तरफ़ से शिव मन्दिर की तरफ़ जाते हुये देखा था।
किशोर के वापस न आने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
No Comments: