Header advertisement

अधिवक्ता की पत्नी ने राष्ट्रपति को ख़ून से पत्र लिख कर की आज़म ख़ान की रिहाई की माँग

अधिवक्ता की पत्नी ने राष्ट्रपति को ख़ून से पत्र लिख कर की आज़म ख़ान की रिहाई की माँग

रामपुर(मो. शाह नबी)
रामपुर निवासी विक्की राज एडवोकेट की पत्नी नेहा राज ने महामहिम राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिख कर लोकसभा सांसद मोहम्मद आज़म खां को रिहा करने की माँग की है। नेहा राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के लोकसभा सांसद मोहम्मद आज़म खां जो बेगुनाह और निर्दोष होते हुऐ भी फ़र्ज़ी मुकदमो में 26/2/2020 से जेल में बन्द हैं तथा 9/5/2021से कोरोना सक्रमित होने के कारण लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट है। जहाँ उनकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। महामहिम आप देश के राष्ट्रपति होने के साथ साथ 135 करोड़ देशवासियों के अभिभावक भी हैं।


समस्त देशवासियो की आशायें आपसे जुड़ी हुई हैं। हम उस देश में रहते हैं, जहाँ एक बलात्कारी बाबा राम रहीम को जमानत मिल जाती है, वहीं शिक्षा के मंदिर बनाने वाले, यूनिवर्सिटी बनाने वाले, बच्चों के स्कूल बनाने वाले, मेडिकल कॉलेज बनाने वाले आज़म खां आज भी जेल में हैं। भारतीय सविंधान में किसी के साथ भी पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है। फिर क्यों आज़म खां के साथ राजनीतिक द्वेषभावना के कारण पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। क्यों आज़म खां को रिहाई नहीं मिल सकती। नेहा राज ने कहा कि महामहिम मैं इस उम्मीद के साथ आपको अपने खून से पत्र लिख रही हूँ कि आप मोहम्मद आज़म खां के साथ इंसाफ करेंगे। मैं पूरे दलित समाज की तरफ से आपसे ये निवेदन करती हूँ कि आप लोकसभा सांसद मोहम्मद आज़म खां की रिहाई का आदेश पारित करने की कृपा करें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *