रामपुर(मो. शाह नबी)
प्रदेश में कोविड-19 महामारी अभी भी अपना कहर ढा रही है। कोविड संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए नये ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं तथा जो ऑक्सीजन प्लांट बन्द पड़े हुये थे उन्हें भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
रामपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी न हो सके इसके लिए रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने विधायक निधि से 15 लीटर वाले 100 सिलेंडर जिला अस्पताल को दिए हैं।
आपको बता दें कि इस जिला अस्पताल का निर्माण पूर्व नगर निकास मंत्री रामपुर सांसद आज़म ख़ान द्वारा किया गया था। इस अस्पताल में अभी तक ऑक्सीजन की कमी नही हुई। पूरे प्रदेश में जब ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, तब भी दूसरे जिलों के लोगों ने यहाँ आकर अपना इलाज कराया था।
No Comments: