Header advertisement

आज़म ख़ान की स्थिति अभी भी नाज़ुक, अब्दुल्लाह की कोरोना रिपोर्ट भी आई

आज़म ख़ान की स्थिति अभी भी नाज़ुक, अब्दुल्लाह की कोरोना रिपोर्ट भी आई

लखनऊ
सपा के वरिष्‍ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की हालत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है। उनका और उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम का लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। आजम खान के तेजी से ठीक होने की खबर आई थी। तबियत में सुधार के बाद उन्‍हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। लेकिन उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। जिसके बाद उन्‍हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। तभी से उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
हालांकि डॉक्‍टरों का कहना है कि यह नियंत्रण में है। 
उधर, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की हालत अब स्थिर है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने कहा है कि सपा नेता को 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन पर की जरूरत पड़ रही है। बीते दिनों उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ था, साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी। यही वजह है कि ऑक्सीजन सपोर्ट को 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर करना पड़ा। तबीयत क्रिटिकल होने की वजह से उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा है।डॉक्टर कपूर का यह भी कहना है कि फाइब्रोसिस रोग फेफड़ों में जख्म और अकड़न की वजह है। इस रोग के चलते शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। ऑक्सीजन की मात्रा इसीलिए बढ़ाई गई है। उन्हें 3 से 5 लीटर के ऑक्सीजन पर रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर आज़म ख़ान के परिजन एवं क़रीबी सभी से उनकी सेहत के लिए दुआ की अपील कर रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *