योगी राज में जनता में त्राहिमाम की स्थिति का जिम्मेदार कौन: संजय मिश्रा
ग़ाज़ियाबाद
सोमवार 31 मई को आम आदमी पार्टी पूर्वांचल विंग की बैठक विंग के अध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में चर्चा से पूर्व करोना महामारी से मरने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, एवं कोरोना महामारी में करोना योद्धा के रूप में कार्यरत देश के सभी सम्मानित डॉक्टर, नर्स, पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारीगण एवं अन्य सभी को धन्यवाद किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जनता जनता से जुड़ी हर समस्याओं पर चर्चा की गई। चाहे वह लोगों की रोजी रोटी की समस्या हो या बच्चो की स्कूल फीस को लेकर परेशान जनता का मुद्दा हो, नौकरी की समस्या हो या छोटे-मोटे व्यवसाई चाय की दुकान पान की दुकान रेडी पटरी वाले हों, इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इन सभी मुद्दों पर अपना दुख प्रकट करते हुए विंग के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने इन सभी समस्याओं को लेकर डीएम के समक्ष रखने की बात कही और उन तमाम अपने साथियों को भरोसा दिलाया कि मुख्य रूप से स्कूल की फीस का जो मामला है, उस पर जिला अधिकारी से समय लेकर इस समस्या के निवारण के लिए उनसे आग्रह करेंगे। उन्होंने लोगों को जिला अधिकारी के ऊपर भरोसा रखने की बात भी की।
संजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा इस समय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है और उत्तर प्रदेश की सरकार अपनी चुनावी रणनीति में लगी हुई है। संजय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री को पहले अपनी जनता को बचाने की चिंता करनी चाहिए चुनाव तो फिर लड़ लेंगे।
इस मौके पर अपने संगठन के उन तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए संजय मिश्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आज लोगों के बीच है। चाहे वह सैनिटाइजेशन का काम हो या राशन वितरण का काम हो या लोगों में मास्क वितरण का काम हो, कार्यकर्ता निरंतर प्रयासरत हैं और समाज के बीच दिल से लग कर काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव का मूड बना चुकी है और अब भाजपा का चेहरा भी सभी के समक्ष उजागर हो गया है।
कोरोना महामारी के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता जिस तरह से अपने घरों में दुबक गए थे, इससे लोगों में अविश्वास की स्थिति पैदा हो गई है। केजरीवाल की नीतियों को देखते हुए उन्हें लोगों का जो समर्थन मिल रहा है, उसके लिए हम सभी उत्तर प्रदेश की जनता के आभारी हैं।