उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी (पू विंग) कमेटी में गाजियाबाद के नेताओं को मिली जगह
ग़ाज़ियाबाद
आम आदमी पार्टी (पूर्वांचल विंग) प्रदेश कमेटी में गाजियाबाद से पंकज झा गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा और साहिबाबाद विधान सभा अध्यक्ष शंकर झा को स्थान मिला है।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए पार्टी किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है।
प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिलने पर सभी नेताओ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और तन मन से पार्टी को मजबूत करने और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी नेतृत्व को दिलाया।
गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करते हुए बताया कि मेरे ऊपर जो भरोसा शीर्ष नेतृत्व ने किया है, उसे गाजियाबाद में पूरी ताकत के साथ काम करने और पार्टी को गाजियाबाद में विधानसभा सीट जीता कर लखनऊ भेजने का काम करेंगे।
संजय मिश्रा ने गाजियाबाद में रह रहे पूर्वांचल के सभी भाईयों बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब उन लोगो का प्यार और उनके विश्वास का नतीजा है कि पार्टी में पहले पूर्वांचल जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश कमेटी में जगह मिली है। मैं अपने उन तमाम लोगो की आवाज बन कर काम करता रहूंगा जिनका कोई नही सुनता। चाहे वह फैक्ट्री में कार्यरत हों या चाय और पान,रेहड़ी पटरी पर दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोग हों।
मैं उन सभी मुद्दों पर काम करूंगा जिन मुद्दों पर जनपद के अन्य दल के नेता सिर्फ वोट लेने के लिए हमारे लोगो को गुमराह करते रहे हैं।
पार्टी के द्वारा जो सम्मान मुझे मिला है या मिल रहा है इसे मैं पूर्वांचल समाज को समर्पित करता हूँ।
यह हमारे समाज के लोगो के संघर्ष का नतीजा है कि मुझे पार्टी ने इतना सम्मान दिया है। मैं अपने समाज के संघर्षरत रहे नेताओं का एहसान कभी भूल नहीं पाऊंगा।