Header advertisement

दनकौर में दूसरे समुदाय के युवकों ने मस्जिद में घुसकर इमाम को पीटा

प्रतीकात्मक चित्र

दनकौर में दूसरे समुदाय के युवकों ने मस्जिद में घुसकर इमाम को पीटा

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के दनकौर के गाँव रामपुर माजरा में अज्ञात लोगों के एक गिरोह ने शनिवार रात मस्जिद में घुसकर इमाम और अन्य लोगों पर हमला कर दिया। हमले में इमाम एवं एक अन्य युवक घायल हो गये। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक समुदाय के युवक की दूसरे समुदाय की महिला के साथ कहासुनी होने के कारण यह हमला किया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ करके जाँच शुरू कर दी है।

वारदात में घायल हुए व्यक्तियों के एक रिश्तेदार और स्थानीय निवासी रईसुद्दीन ने बताया कि उनके समुदाय के एक युवक की शुक्रवार को दूसरे समुदाय की एक महिला के साथ बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि महिला ने घर जाकर अपने परिवार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उसके परिजन रविवार को सुबह करीब 10 बजे कथित तौर पर एक मुस्लिम इलाके में गए और उन्हें ‘उन्हें सबक सिखाने’ की धमकी दी।

रईसुद्दीन ने आरोप लगाया कि रात में ईशा की नमाज़ के समय करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने हमले को अंजाम दिया। हमलावरों ने मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे इमाम नासिर मुहम्मद और मेरे रिश्तेदार फतेह मोहम्मद को घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के कथित तौर पर आपस में मतभेद हैं। जबकि इमाम साहब और उनके रिश्तेदार का युवक से कोई संबंध नहीं है। उनके समुदाय का युवक होने के कारण ही मस्जिद में घुस कर हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि नासिर के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि फतेह की कमर में चोटें आई हैं, दोनों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जिस युवक के साथ महिला की कहासुनी हुई वह युवक गांव से भाग गया है। इस मामले में स्थानीय निवासी शफी मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई थी।

दनकौर थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि युवक ने गांव की एक महिला को कथित तौर पर प्रताड़ित किया। महिला ने अपने परिवार को सूचित किया। जिन्होंने शनिवार रात मस्जिद में कुछ लोगों पर हमला किया।

अरविंद पाठक ने कहा कि हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147 (दंगा), धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य), धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को चोट पहुँचाना या अपवित्र करना), धारा के तहत मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (धार्मिक सभा को परेशान करना), ” कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *