जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में हुई गंगा समिति व पर्यावरण की बैठक

हापुड़
सोमवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में जिला गंगा समिति व पर्यावरण की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कराया कि जनपद में गंगा किनारे 15 ग्राम पंचायत स्थित हैं और सभी को ओ0डी0एफ0 घोषित किया जा चुका हैं। साथ ही सभी ग्रामों में ठोस अपशिष्ट लागू किया गया है जिसके अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो में कचरा कलेक्शन हेतु रिक्षा, सम्बन्धित उपकरण, कम्पोस्ट पिट, सौखता गड्डा आदि की व्यापक व्यवस्था की गयी है। उक्त कार्यों का समय-समय पर मेरे द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है। शासन के निर्देषानुसार उन गांवो में गंगा समिति के गठन के निर्देष दिये गये है। जिसके सापेक्ष 12 गांव में गंगा समिति गठित हो चुकी है बाकी के तीन गांवो मे भी जल्द ही समिति बना ली जायेगी। उत्तर प्रदेश जल निगम गाजियाबाद द्वारा नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत 02 एसटीपी प्लांट लगाये गये है। ब्रजघाट पर 03 एमएलडी वाला प्लांट है जिस पर 1.20 एमएलडी सीवर का पानी ट्रीटमेंट हेतु आ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर स्थित एसटीपी की क्षमता 6.00 एमएलडी है।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सभी नाले टैप कर सीवर लाईन से जोड़ते हुये ट्रीटमेंट हेतु एसटीपी प्लांट तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे गंगा नदी प्रदूषित न होने पाये। गंगा नदी और उसकी उप नदियों में पर्यावरणीय प्रदूषण की रोकथाम नियंत्रण एवं जल का सतत प्रवाह सुनिश्चित करने हेतु जिला गंगा संरक्षण समिति का गठन किया गया है तथा ब्रजघाट पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी न0पा0परि0 गढ़मुक्तेश्वर को शीघ्र कार्ययोजना प्रेषित करने व वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को जनपद में राजकीय उद्यान बनाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने को निर्देश् दिये। बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु सीएचसी, पीएचसी व मेडिकल काॅलिजों में एक कमरा निर्धारित किया जाये।जिसमें बायोमेडिकल वेस्ट एकत्रित किया जा सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों को वृक्षारोपण में जो लक्ष्य दिया गया, उसके लिये समय रहते स्थल व गड्डा खुदान चिन्हित कर लें। जिन विभागों का लक्ष्य पूर्ण नही हुआ है,वो संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु स्थान का चिन्हांकन कर उसे पूर्ण करें। बैठक में जिला वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका परिषद, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला गंगा समिति के सदस्य सहित सम्बन्घित उपस्थित रहे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here