रामपुर
सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने जानकारी दी है।
डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने आज़म ख़ान के लिए कहा कि उनकी स्थिति बहुत खराब है। कई बीमारियों और जेल में रहने के बाद वे कमजोर हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। उनके मुंह में अल्सर हो गया है, जिससे वे खाना नहीं खा पा रहे हैं। फेफड़ों में संक्रमण है और वे बहुत कमजोर हो गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आज़म ख़ान विभिन्न मुकदमों के चलते सीतापुर जेल में बन्द थे। जेल में कोरोना पॉज़िटिव होने से उनकी तबियत बिगड़ गयी,जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गयी है,लेकिन अन्य बीमारियों ने उन्हें जकड़ लिया है।
No Comments: