Header advertisement

आज़म ख़ान के कार्यकाल की प्रशंसा करने पर समाजवादी पार्टी ने विश्व हिन्दू महासंघ का आभार व्यक्त किया

आज़म ख़ान के कार्यकाल की प्रशंसा करने पर समाजवादी पार्टी ने विश्व हिन्दू महासंघ का आभार व्यक्त किया

रामपुर(मो. शाह नबी)
सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आज़म ख़ान भले ही प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद राजनीतिक द्वेष के चलते लिखवाये गये मुकदमों के कारण सज़ा काट रहे हों,लेकिन आज की परिस्थितियों को देखते हुये उनके विरोधी भी आज़म ख़ान के कार्यकाल की सुविधाओं का गुणगान कर रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर रामपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुँचे विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी संजय गुप्ता ने आज़म ख़ान की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज़म ख़ान की सरकार में एक घन्टे में बिजली की समस्या दूर हो जाती थी। अब 12 घन्टे भी बिजली नही आती है। संजय गुप्ता द्वारा दिए गये इस बयान का स्वागत करते हुये सपा सांसद मोहम्मद आज़म ख़ान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली ख़ान शानू ने प्रेस को जारी किये बयान में कहा है कि एक दिन पूर्व विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान राजनीति से ऊपर उठ कर जो आज़म ख़ान के कार्यकाल की प्रशंसा की है,समाजवादी पार्टी और रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा की तरफ़ से हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

आज़म ख़ान का यह सपना है कि रामपुर ख़ुशहाल और विकसित ज़िला बने। रामपुर की पहचान सिर्फ देश प्रदेश में ही नही,बल्कि विदेश में भी हो। उन्होंने अपने सपने को पूरा करते हुये रामपुर को वह सब दिया जो एक विकसित जिले में होता है। किसी भी ज़िले को विकसित होने के लिए तीन चीज़ें शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क महत्वपूर्ण होती हैं। आज़म ख़ान ने तीनों के लिए ही सराहनीय इंतज़ाम किया है। शिक्षा के लिए आरपीएस स्कूल तथा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिर्टी को बनाया, जो सदैव शिक्षा की ज्योति जलाते रहेंगे। स्वास्थ्य के लिए रामपुर जिला अस्पताल को आलिशान अस्पताल बनाया। इसमें ऑक्सीजन का प्लांट उस वक़्त लगवाया,जब किसी ने ऑक्सीजन की कमी की कल्पना भी नही की थी। कोरोना काल में जब पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, तब इसी प्लांट के कारण रामपुर में ऑक्सीजन की समस्या नही हुई। आज़म ख़ान द्वारा बनाया गया मेडिकल कॉलेज कोरोना काल में कोविड सेंटर बना। सड़कों की बात की जाए तो रामपुर की चमचमाती हुई सड़कें रामपुर के विकास की गवाही देती हैं। समाजवादी पार्टी एवं डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने प्रशासन से माँग की है कि समाजवादी पार्टी बिजली की जिस समस्या को पहले ही उठा चुकी है,उस समस्या का तुरन्त निदान किया जाए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *