ग़रीबों को किया राशन वितरण
नई दिल्ली
समाजसेवी शादाब आलम के गफ्फार मंज़िल ओखला स्थित कार्यालय पर 19 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का हन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शादाब आलम ने हमेशा की तरह ग़रीबों का ख़ास ख़्याल रखा। यह पूरा कार्यक्रम ग़रीबों को समर्पित रहा। शादाब ने 50 से ज़्यादा ग़रीब परिवारों को राशन वितरण किया तथा उनकी परेशानियों को सुना। शादाब ने भविष्य में भी उनकी सभी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर असर आलम, साबिर अली, फैसल खान, राशिद ख़ान, शादाब आदि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि शादाब आलम ओखला क्षेत्र के युवा समाजसेवी हैं। जोकि कोरोना से लगातार ग़रीबों की यथसम्भव सहायता कर रहे हैं। वह अब तक हज़ारों परिवारों को राशन बाँट चुके हैं।
No Comments: