नई दिल्ली (मुह़म्मद अशरफ़)
टीकाकरण से सम्बद्ध राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकार ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एन.के. अरोड़ा ने कहा है कि देश में एक दिन में एक करोड़ 25 लाख टीके लगाने की क्षमता है और कल 86 लाख कोविड टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है।
पत्रकारों के साथ बातचीत में डॉ. अरोड़ा ने बताया कि हर दिन कम से कम एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य है। निजी क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से विशेष लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और कल नए दिशा-निेर्देशों के लागू होने के बाद बड़ी संख्या में लगे टीकों से ये बात सिद्ध हो गई है।
एन.टी.ए.जी.आई. के अध्यक्ष डॉ. अरोड़ा ने टीकों के बारे में अफवाहों और भ्रांतियों से बचने के लिए जन भागीदारी से लोगों को जागरूक करने पर भी काफ़ी ह़द तक ज़ोर दिया है। उन्होंने यक़ीन दहानी कराई कि टीकों की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं है।
कोविशील्ड वैक्सीन की खुराकों के बीच अंतराल के बारे में डॉ. अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल अंतराल में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे मुफ्त टीके से फायदा उठाएं।
No Comments: