नई दिल्ली(मुह़म्मद अशरफ़)
द पीपूल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन, पी.ए.जी.डी. ने कल घोषणा की, कि फारूक़ अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक दल नई दिल्ली में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेगा। इस दल में पी.डी.पी. प्रमुख महबूबा मुफ़्ती और गठबंधन के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी सहित कई नेता शामिल होंगे।
गठबंधन के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने अपने आवास पर पी.ए.जी.डी. की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री का निमंत्रण प्राप्त हुआ है और उन्होंने मीटिंग में शामिल होने का फै़सला किया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और श्रीनगर से सांसद डॉक्टर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समने अपनी बात रखेंगे।
पी.ए.जी.डी. जम्मू-कश्मीर के छह दलों का गठबंधन है, जिसमें पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस भी शामिल हैं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र-शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद यह गठबंधन बना है।
यह गठबंधन सार्वजनिक रूप से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करता रहा है।
No Comments: