ज़िलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला मे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन
अबसार अली मेरठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला पर दौराला शुगर मिल के सौजन्य से निर्मित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने किया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से आमजन को सहूलियत होगी तथा उन्हें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी । ज़िलाधिकारी ने दौराला शुगर मिल द्वारा यह पुनीत कार्य करने पर उनके प्रबंधकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन, दौराला शुगर मिल के प्रबंधक गण व आमजन उपस्थित रहे।
No Comments: