Header advertisement

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन

ग़ाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृव में डीजल-पेट्रोल एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ बैल गाड़ियों के साथ कलक्ट्रेट पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष लोकेश चौधरी के द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस, दाल, राशन, सरसो के तेल, बिजली आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। ऐसा कैसा राजा हो सकता है, जिसकी प्रजा भूखे पेट सोती है और खून के आंसू पी रही है। प्रदर्शन कर ज्ञापन डीएम कार्यालय पर एडीएम सिटी को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि पेट्रोल डीजल, गैस पर हो रही बढ़ोत्तरी पर तत्काल रोक लगाई जाए और इनके दाम घटाए जाएं। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। आम जनता कोरोना के कारण हो रहे देशव्यापी बंद से प्रभावित है। रोजगार नहीं है, व्यापार नहीं है, नौकरियां नहीं हैं,आम जनता का जीना दुर्भर हो गया है। स्कूलों में जमा करने के लिए फीस के पैसे भी पर्याप्त नहीं हो पा रहे हैं। स्कूलों की मनमानी चल रही है।


प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, वीर सिंह चौधरी प्रदेश सचिव, अरविंद शर्मा, विकास खारी पार्षद, विजय गोयल पार्षद पति, चेतन यादव पार्षद, अशोक धनक (पहलवान), बलराज सिंह चावड़ा, सतनाम सिंह, अजय वर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अशोक पहलवान, आशुतोष गुप्ता, प्रेमप्रकाश चीनी, अमित यादव, कपिल यादव, मोहम्मद जाकिर अली सैफी पार्षद, मनीष सिंघल, शशि पांडे, दिनेश अग्रवाल, कृष्णवीर सिंह चौधरी, एडवोकेट मोनू , अजय बढ़ाना, राजीव गुप्ता, विमल मेहता, अरुण शर्मा, बबलू उर्फ सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *