व्यापारियों को मिली राहत,एक दिन रहेगा लॉकडाउन,एक सितम्बर से खुलेंगे स्कूल
लखनऊ
साप्ताहिक बन्दी को समाप्त करने की माँग कर रहे व्यापारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। शनिवार-रविवार को लगने वाला साप्ताहिक लॉकडाउन अब केवल रविवार को रहेगा। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति भी दी गयी है। एक सितम्बर से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोले जायेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के साथ आवाजाही की अनुमति है। गाइडलाइन के अनुसार लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी के साथ ही रविवार को छोड़कर तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थानों के गेट पर कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा।
योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है।
आपको बता दें कि कोरोना के केस कम होने के बाद से प्रदेश के व्यापारी निरन्तर साप्ताहिक लॉकडाउन को ख़त्म करने की माँग कर रहे थे। प्रदेश सरकार के इस फैसले से व्यापारियों ने राहत की साँस ली है।