हिन्द न्यूज़
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंद्रसेन के समक्ष आज अन्य दलों को दर्जनों कार्येकर्ताओं ने समाजवादी परिवार में आस्था जताई। ब्लॉक नानौता के ग्राम सूभरी से विभिन्न समाज के दर्जनों वरिष्ठ लोगों, कार्यकर्ताओं ने भाजपा व बसपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
चौधरी इंद्रसेन द्वारा सभी को पार्टी में शामिल कर उनका मान सम्मान बनाए रखने का वादा करते हुए 2022 की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया। इस अवसर पर रामदास, रणजीत, तेजपाल अनिल, सुरेंद्र, चरण सिंह, कलीराम, ताराचंद, श्याम कुमार धारा, मांगेराम कश्यप तथा करण सिंह मौजूद रहे।
No Comments: