पंजाब : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी अपने दो दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री तथा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के पर शिरकत की। चंडीगढ़ के मनी माजरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज मैं जवाहरलाल नेहरू के सपनो के शहर चंडीगढ़ आया हूं आज मैं यहां किसी चुनावी कार्यक्रम में नही बल्कि चंडीगढ़ की अवाम से रूबरू होने आया हूं उन्होंने कहा चंडीगढ़ की सभ्यता,संस्कृति,सांप्रदायिक सौहार्द का हर कोई कायल है आज से पहले जब मैं किसी शहर में जाता था तो सोचता था कि इस शहर में हिंदुओ से मुलाकात होगी और जब किसी दूसरे शहर जाता था तो सोचता था कि इस शहर में मुसलमानों से मुलाकात होगी लेकिन आज जब चंडीगढ़ आया तो लगा कि इंसानों से मुलाकात हुई इमरान प्रतापगढ़ी ने चंडीगढ़ की जनता से अपील की कि कुछ दिनों बाद आपके यहां नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं आपको कांग्रेस सरकार का शासन और आज की भाजपा सरकार के शासन के बारे में सब पता है आज भाजपा सरकार की तानाशाही,गलत और जनविरोधी नीतियों के कारण देश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है
आज खाने का तेल,पेट्रोल,डीजल,दाल,खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं और देश की बेरहम और बेशर्म भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई और बेराजगारी बढ़ा रही है इसलिए आप अपने पुराने अच्छे दिनो की वापसी के लिए नगर निगम के चुनावों में भाजपा को हराकर दोबारा हमारे प्यारे देश को विकास के रास्ते पर भेजने के काम की शुरआत कर दीजिए जिस तरह आपके पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को हराकर कांग्रेस को जिताया है इससे यह साफ संदेश है कि देश की जनता अब भाजपा की सरकार की नीतियों से बुरी और पूरी तरह से तंग आ चुकी है और अब भाजपा को सबक सिखाने का मन में ठान चुकी है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म मज़हब की बुनियाद पर देश के लोगो को लड़ाकर,बरगलाकर,नफरत के बीज बोकर सत्ता हासिल करना चाहती है आज चंडीगढ़ के इस खूबसूरत मंच पर पवन कुमार बंसल जी,दिलबर खान जी और मनीष बंसल जिस तरह से इमरान प्रतापगढ़ी के साथ बैठे है इसी सामाजिक प्यार मोहब्बत से भाजपा डरती और घबराती है क्योंकि भाजपा को लगता है अगर इस देश के सभी हिंदू मुस्लिम एक हो गए और इसी प्यार मोहब्बत के साथ रहने लग गए तो हमारे हाथ से सत्ता जाती रहेगी। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज हमारे देश का अन्नदाता सड़को पर बैठा है और सरकार से तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग कर रहा है
और इस मामले में कम से कम 400 किसान अपनी शहादत दे चुके है लेकिन भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रो अंबानी अडानी को फायदा पहुंचा रही है किसानों की मोदी जी को कोई परवाह नहीं है। पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस कोषाअध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने कहा भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है और सभी भाजपा नेता एक साथ मिलकर झूठ का प्रचार प्रसार करते है और फिर विश्व गुरु बनने का सपना देखते हैं लेकिन भाजपा को यह नही पता कि झूठ बोलने में और उस काम को सच करने में जमीन आसमान जितना अंतर होता है सिर्फ कहने से विश्व गुरु नही बन जाते,आज जब हमारे प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं तो उनको आने जाने के लिए टैक्सी का इंतजाम किया जाता है यह सब देखकर हमारा सर शर्म से झुक जाता है
चंडीगढ़ वासियों की मांग पर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी नज़म “कहां सोया है चौकीदार” और “सनद रहे हम हिसाब लेंगे” भी सुनाई। इस अवसर पर सलमान प्रतापगढ़ी,अहमद खान,दिलबर खान,वाहिद कुरैशी,हाफिज अहमद अली,शमीम अल्वी,लियाकत अली आदि मौजूद रहे
No Comments: