नोएडा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नोएडा महानगर द्वारा पंकज सिंह को नोएडा विधानसभा के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर शनिवार को मुस्लिम राजपूत समाज के नेता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इरफ़ान अहमद व सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार सरफराज एवं अब्बासी समाज के नेता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नोएडा महानगर एहसान ख़ान ने अल्वी समाज के कद्दावर नेता हाजी सलीम व मुस्लिम समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की तथा पूरे उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज से आह्वान किया कि एकमत होकर उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिससे कि आने वाले 5 वर्षों में सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ सभी वर्गों का उत्थान हो सके।
इस अवसर पर मोहम्मद जमशेद, सिजल खान, चौधरी अब्दुल हक, अभिषेक जैन, सरदार गुरमीत सिंह, नायब इमाम कारी नाजिम सेक्टर 8 मस्जिद सहित सभी प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
No Comments: