नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-2 (दक्षिण पूर्व दिल्ली) के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमंत जयसवाल के मार्गदर्शन में मुख्य प्रबंधक (अनुपालन) अभय श्रीवास्तव, जाकिर नगर के शाखा प्रबंधक केसरी किशोर, डिफेंस कॉलोनी के मुख्य प्रबंधक आनंद गुप्ता एवं स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालय एवं स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय स्टेट बैंक का यह प्रयास सराहनीय है। जिससे स्वच्छता अभिमान को निश्चय ही बल मिलेगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षक छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No Comments: