नई दिल्ली। अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने अपने संसदीय क्षेत्र में ग्राम हबिसपुर बिगास से ई०बि०एस० डिपो के बीच ख़राब कच्चे रास्ते के निर्माण हेतु मांग करते हुए लोकसभा में कहा कि मेरे लोक सभा क्षेत्र का एक छोर अमरोहा से शुरू होकर दूसरा छोर हापुड़ में ख़त्म होता है। इस हापुड़ छोर पर आखिरी गांव का नाम बिगास है। जब मैं चुनाव लड़ रहा था, तब और पिछले विधान सभा चुनाव में भी इस गांव के लोगों ने वोट डालने से इन्कार कर दिया था और चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया था। इनकी एक वास्तविक समस्या है। आपकी जानकारी में है कि बाबूगढ़ छावनी में ईबीएस – एक्विन ब्रीडिंग स्टड, वर्ष 1811 से बना हुआ है, जहां पर रक्षा के लिए घोड़े का प्रजनन होता है। इस गांव का रास्ता वहां से निकलता है, उस पूरे क्षेत्र में अच्छा रास्ता बना हुआ है, लेकिन वह एक किलोमीटर का रास्ता नहीं बन रहा है। मैंने उनसे कहा, स्थानीय प्रशासन ने भी कहा है कि या तो वे उसकी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दें तो हम अपने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) से या जिला पंचायत या किसी अन्य निधि से वह रास्ता बनवा दें, लेकिन ईबीएस, बाबूगढ़ का स्थानीय प्रशासन न तो एनओसी देता है और न रास्ता बनाता है। आप देखिए कि वहां स्कूल जाती बच्चियां, प्रेग्नेंट महिलाएं, वहां इतने-इतने गढ्ढे हैं। मैं भी दो दिन पहले उस गांव में होकर आया। वह बहुत वास्तविक समस्या है और यह कहीं न कहीं लाल फीताशाही की बात है। मेरी सरकार से यह मांग है कि बिगास गांव के लोगों को न्याय दिलाए और वह रास्ता जल्द से जल्द बनवाने का काम करे।
No Comments: