नई दिल्ली। दिल्ली के जहाँगीरपुरी में एमसीडी द्वारा की गई कार्यवाही पर अमरोहा लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने हैरानी जताई है। कुँवर दानिश अली इस बात पर हैरान हैं कि डिजिटल दौर में भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने में दो घन्टे लग गए। दानिश अली ने ट्वीट करके कहा-
देश हैरान है कि नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दिल्ली के जहाँगीरपुरी पहुँचने में 2 घंटे से अधिक समय लगता है। मैं अवैध अतिक्रमण के साथ नहीं हूँ, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली एमसीडी ऐसा व्यवहार कैसे कर सकती है।
The nation is surprised that in @narendramodi ji’s digital India the order of honourable #SupremeCourt takes more than 2 hours to reach Delhi’s #Jahangirpuri I am not with the illegal encroachment but how come #MCD under union Home Ministry behave like this?#DelhiRiots2022
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) April 20, 2022
बता दें कि दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को जहांगीरपुरी को अवैध निर्माण से मुक्त करने की पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन नगर निगम प्रशासन के बुलडोजरों को ज्यादा वक्त नहीं मिल सका। करीब 85 मिनट बाद ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का फरमान सुनाया और मौके पर मौजूद नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने बुलडोजर ब्रिगेड को एक्शन रोक देने का निर्देश दे दिया। हालांकि अदालत का आदेश आने के बाद भी प्रशासन और पुलिस आदेश की कॉपी न मिलने का तर्क देते हुए बुलडोजर चलवाते रहे। इलाके की एक मस्जिद के बाहर मौजूद अतिक्रमण को बुलडोजर गिराता रहा। सुप्रीम कोर्ट का स्टे ऑर्डर सिर्फ एक दिन के लिए है। गुरुवार को फिर सुनवाई होनी है।
No Comments: