नई दिल्ली। जहाँगीरपुरी और शाहीन बाग़ में अतिक्रमण का विरोध होने के बाद अब दिल्ली के मदनपुर खादर में भी एमसीडी को अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। यहां पर जुटी भीड़ ने पहले तो दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए फिर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया। वहीं, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रही भीड़ की अगुवाई कर रहे ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि मदनपुर खादर समेत दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर गरज रहा है। प्रेमनगर और विष्णु गार्डन के चांद नगर में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। वहीं, मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ एमसीडी के खिलाफ भी नारेबाजी की। वहां मौजूद भीड़ से दिल्ली पुलिस ने नारेबाजी न करने की अपील की, लेकिन अमानतुल्लाह खान के आने के बाद प्रदर्शन तेज हो गया और लोगों ने काफी देर तक दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मदनपुर खादर में SDMC की कार्रवाई अवैध है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने करके लिखा, मदनपुर खादर-कंचन कुंज में भाजपा के इशारों पर MCD द्वारा ग़रीबों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। मौक़े पर पहुंच कर मैंने अभी कार्रवाई को रुकवाया है और अधिकारियों से बात चल रही है। मेरा वादा है किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दूंगा।
इस मौके पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अगर मेरे गिरफ्तार होने से लोगों के मकान बचते हों तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका जताते हुए अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया।
उन्होंने फिर ट्वीट किया, दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया है। मुझे क़ैद कर सकते हैं, मेरे हौसलों को नहीं।
No Comments: