अमरोहा। अपने लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अमरोहा सांसद कुँवर दानिश अली ने सोमवार की गढ़मुक्तेश्वर, शाहबाजपुर डोर होते हुए गजरौला में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सभा में गौतम बुद्ध, भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा सभा को संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं की बातें सुनी, साथ ही आगे की रणनीति तय करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
तत्पश्चात अंबेडकर धर्मशाला मोहल्ला अंबेडकरनगर बस्ती- गजरौला में आयोजित कार्यकर्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया।
दानिश अली ने अन्य कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं।
No Comments: