नई दिल्ली। उपचुनावों में भाजपा को मिली जीत के बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद लगातार विपक्षी दलों के सेक्युरलिज़्म पर सवाल उठाते हुए लगातार शब्दों के बाण चला रहे हैं। रविवार को विपक्षी दलों को तथाकथित सेक्युलर बताने के बाद सोमवार को आतिफ रशीद ने आज़मगढ़ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे धर्मेन्द्र यादव का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि आजमगढ़ के पिछड़े मुस्लिम के लिए गर्व का पल है कि धर्मेंद्र यादव अपनी हार का ज़िम्मेदार उन्हें मानते हैं। हमने इन तथाकथित सेक्युलर ढोंगियों की दरी चादर बिछाने का ठेका तो ले नहीं रखा। अब देश भर के पसमांदा मुस्लिम को इस दिशा में सोचने की ज़रूरत है कि हमारा भला इनके साथ है या भाजपा के साथ।
बता दें कि उपचुनाव में हार के बाद धर्मेन्द्र यादव ने अल्पसंख्यकों को अपनी हार का दोषी बताया था।
आतिफ रशीद ने इसी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
No Comments: