नई दिल्ली। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय वन महोत्सव पखवाड़ा के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तरी दिल्ली के कमला नेहरू रिज क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार ने राजधानी में 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जो शहर में प्रदूषण को कम करने में प्रभावी रूप से मदद करेगा। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्लीवासियों से हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्कूलों के विभिन्न इको क्लबों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पौधों के मानव जीवन में महत्व और उनके संरक्षण के बारे में बताया। स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया और पौधों के माध्यम से मिट्टी के कटाव को रोकने के महत्व को भी समझा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली सरकार की इस पहल में दिल्ली के निवासियों से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया और कहा कि दिल्ली के लोग मिलकर प्रदूषण से लड़ सकेंगे। दिल्ली के लोगों ने विगत वर्षों में भी इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया है और मुझे उन्हें एक बार फिर केजरीवाल सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान मे दिल्ली के लोगों की भागीदारी देखकर खुशी हो रही है। आज वृक्षारोपण बहुत जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हरित वातावरण दे सकें।
कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली से कीकर प्रजातियों को हटाकर और इसके बदले औषधीय पौधे लगाने के लिए सतत प्रयास कर रही है । इस उद्देश्य के लिए दिल्ली सरकार 14 सरकारी नर्सरियों के माध्यम से लोगों को मुफ्त औषधीय पौधे भी वितरित कर रही है, ताकि लोग अपने आसपास के क्षेत्र में औषधीय पेड़ लगाकर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ा सकें। औषधीय पौधे में आंवला, अमरूद, अर्जुन, करी पत्ता, गिलोय, जामुन, नीम, नींबू, सहजन, तुलसी, बेलपत्र आदि औषधीय पौधे शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने ईको क्लब के छात्रों की सराहना की और प्रतिभागी छात्रों को प्रतीक के रूप में एक पौधा दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों से इस अभियान के बारे में अपने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों तक संदेश पहुंचाने का भी आग्रह किया, ताकि वृक्षारोपण अभियान में नागरिकों की अधिक भागीदारी हो सके। मंत्री ने आगे कहा कि यह पहल केवल वृक्षारोपण तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, लोगों को बढ़ते हुए पेड़ों की उचित देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए, तभी यह अभियान सफल हो पायेगा।
मंत्री इमरान हुसैन ने उपस्थित स्कूली बच्चों और आम नागरिकों में भी पौधे का वितरण किया और दिल्ली के निवासियों से दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली में वनों के संरक्षण में फारेस्ट रेंजरों और फारेस्ट गार्ड्स की सक्रिय भूमिका और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
No Comments: