नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत माह हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के साथ मुस्लिम समाज को जोड़ने का एक बड़ा प्लान बनाया था, जिसमें मुस्लिमों में पिछड़े माने जाने वाले पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने का एजेंडा शामिल था। मोदी के इस प्लान को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुक्रवार से शुरू कर दी गई, जिसके लिए दिल्ली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीजेपी के पसमांदा मुस्लिम नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी और राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के अध्यक्ष आतिफ रशीद द्वारा दिल्ली के ग़ालिब अकादमी में किये गए कार्यक्रम में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने पसमांदा समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों हैदराबाद में एक बैठक में साफ तौर से कहा है कि पसमांदा समाज के लोगो को आगे बढ़ावा दिया जाएगा तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा।
पसमांदा महासम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आतिफ रशीद को बधाई देते हुए कहा कि आतिफ रशीद ने पसमांदा समाज के हक की बात आवाज को बुलंद करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि देश के पसमांदा समाज के लोगों को आगे बढ़ाया जाए। जो इनके उपर अब तक अत्याचार हुआ है, उससे इन लोगों को निजात दी जाए तथा इनकी जो भी समस्या है, उसको गंभीरता के साथ लेते हुए तत्काल उसका निस्तारण किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने सभी पसमांदा समाज के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मुझको यकीन भी नहीं हो रहा है कि हमारी इस छोटी सी आवाज पर हिंदुस्तान के कोने कोने से पसमांदा समाज के लोग लाव-लशकर के साथ आ जायेंगे। मैं कार्य्रकम में शामिल हुए लोगों का आभारी हूँ कि वह अपना काम छोड़ कर इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी जिंदा दिली का सुबूत दिया।
आतिफ रशीद ने कहा कि हम लोग जिस तरह से पसमांदा समाज के हक की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे। जो सम्मान और इज्जत हम को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी में मिल रही है, हम उसके आभारी हैं।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, दिल्ली अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष कारी हारून, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जावेद मलिक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
No Comments: