Header advertisement

नहीं रहे सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली आखिरी साँस

नहीं रहे सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली आखिरी साँस

गुरुग्राम। अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। 82 वर्ष की उम्र में मुलायम सिंह ने सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव अगस्त महीने से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनको आईसीयू में रखा गया था। लाइफ सपोर्ट करने वाली दवाइयां दी जा रही थीं। मुलायम सिंह के इलाज के लिए मेदांता ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी। मुलायम सिंह को पहले सीसीयू में भी रखना पड़ा था। उनके लिए देश के कई जगह दुआएं की जा रही थीं। मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुलायम की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं देखा जा रहा था। उनकी किडनी में भी दिक्कत होने की खबर आई थी।मुलायम सिंह यादव अगस्त महीने से ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे। बीते रविवार से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत सभी रिश्तेदार देखभाल कर रहे थे।
मुलायम सिंह यूपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। वो 3 बार यूपी के सीएम रहे हैं। चौधरी चरण सिंह की यूपी में बनी सरकार में मंत्री रहे। इसके अलावा वो केंद्र में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव ने बीएसपी के साथ मिलकर भी यूपी में सरकार चलाई थी। साल 2012 में सपा के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खुद सीएम न बनते हुए बेटे अखिलेश यादव को यूपी में सत्ता की बागडोर सौंपी थी।
मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *