ग़ाज़ियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय जूडो महिला पुरुष प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद का जनहित कालेज महिलाओ की टीम में विजेता व पुरुष टीम में उप विजेता बना। सभी विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज की ओर से बधाई दी गयी। डॉ श्याम सुंदर सूरी ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत का फल बताया। डॉ नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक लाने वाले सभी खिलाड़ियों को अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता जालंधर के लिये चयनित किया गया है सभी पदक विजेताओ को प्रबंधन तंत्र ने बधाई दी।
पदक विजेता खिलाड़ियों में तन्मय झा, अभिनव झा, आरती वर्मा व दिव्या ने स्वर्ण पदक जीता। नितिन यादव व मनीष यादव ने रजत पदक जीता व अंकित कुमार, राफिया, अनामिका, आकीर्ति मालिक ने काँस्य पदक जीता।
No Comments: