Header advertisement

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की मेहनत लाई रंग, जनपद हापुड़ में ग्रामीण पर्यटन का तेजी से बढ़ा कदम

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की मेहनत लाई रंग, जनपद हापुड़ में ग्रामीण पर्यटन का तेजी से बढ़ा कदम

(मुहम्मद अशरफ़)
हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की मेहनत रंग लाने लगी है। उनके प्रयास से हापुड़ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन के विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही उनके प्रयास से स्कूली बच्चों के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन के विकास को हर व्यक्ति और हर घर तक पहुचाया जाने लगा है।

जनपद हापुड़ में प्राकृतिक सौंदर्य के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत पूर्ण कराये गये अमृत सरोवरों पर आमजन मानस को आकर्षित करने हेतु अमृत सरोवरों पर अच्छी सीढ़ियां, अच्छे ट्रैक, झूले, ओपन जिम, नौका विहार, अमृत पार्क, हट, हर्बल प्लान्ट एवं आसपास भरपूर हरियाली सुनिश्चित की गयी है एवं ग्राम में बच्चों को ग्रामीण स्तर पर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु लाईब्रेरी बनायी गयी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस तरल एवं अवशिष्ट प्रबन्धन (SLWM) आदि कार्य कराये गये है। ग्रामीण पर्यटन को आगे बढ़ाने हेतु माह फरवरी में स्कूलों के प्रधानाचार्यो से सम्पर्क स्थापित कराकर बच्चों का भ्रमण कराया जा रहा है।

खण्ड विकास अधिकारी हापुड़ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 08.02.2023 को विकास खण्ड हापुड के ग्राम रसूलपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के 43 बच्चों के समूह का भ्रमण कराया गया। जहां विकास खण्ड की टीम के साथ खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी बच्चों का ढोल-नगाडे़ के साथ फूल भेट करते हुए स्वागत किया गया। तदोपरान्त ग्राम पंचायत सचिवालय पर सभी बच्चों को ग्राम के संचालित स्वयं सहायता समूह की दीदीयों के तैयार किये गये पॉप कॉर्न/शुगर कैन्डी, सहित शुद्ध भोजन आदि खिलाया गया जिसे बच्चों द्वारा बडे़ प्रसन्नता से खाया गया। बच्चों को अमृत सरोवर के चारों ओर घुमाते हुए इनलेट/आउटलेट, स्ट्रेक्चर आदि के संबंध में जानकारी देते हुए विस्तारपूर्वक ग्रामीण पर्यटन के उददेश्य और इससे भविष्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को होने वाले लाभों, ग्रामीणों की दिनचर्या, रबी एवं खरीफ फसलों के विषय में अवगत कराया गया। बच्चों को कठपुतली/जादूगर कार्यक्रम दिखाकर मनोरंजन कराया गया। बच्चों को पेड़ों की उपयोगिता व पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गयी। बच्चों से पर्यावरण के संबंध में सवाल-जवाब करते हुए सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत कराया गया जिससे बच्चों के मनोबल में वृद्धि हुई।

इसी प्रकार विकास खण्ड धौलाना के ग्राम हसनपुर लोढा में भी विवग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुवा के 46 बच्चों के समूह का भ्रमण कराया गया तथा बच्चों का खण्ड विकास अधिकारी की टीम द्वारा सभी बच्चों का ढोल-नगाड़े के साथ फूल भेंट करते हुए स्वागत किया और ग्राम में बने अमृत सरोवर, खेल-कूद गतिविधि, साईस लैब, लोकगीत, समारोह, गौशाला, खेत का भ्रमण कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम में बच्चें अत्यन्त प्रसन्न दिखे और ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर लुफ्त उठाया गया। इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन जुड़ जाने से ग्रामीण क्षेत्र में आय की वृद्धि होगी अपितु रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। भविष्य में समूह अपने उत्पादों का स्टॉल लगाकर, उसे बेचने की व्यवस्था के आर्थिक सशक्तिकरण की ओर तेजी से बढ़ेगे। इससे समूह की आमदनी के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी खुलेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *