क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

नई दिल्ली। तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इमरान प्रतापगढ़ी को खास तौर पर इस बात के लिए बहुत बधाई दी कि जबसे वो कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बने हैं, तबसे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग हर मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा नजर आया है और अल्पसंख्यक विभाग का संगठन भी सारे देश में पहले से कई गुना मजबूत हुआ है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मोहमद अजहरुद्दीन ने इमरान प्रतापगढ़ी को जल्द ही तेलंगाना आने का न्योता दिया और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए भी आग्रह किया और अवगत कराया कि मौजूदा बीआरएस हुकूमत में आम आदमी झुलस रहा है और आम जनता में इस सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद नाराजगी है।


सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मोहमद अजहरुद्दीन ने इमरान प्रतापगढ़ी को जल्द ही तेलंगाना आने का न्योता दिया और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए भी आग्रह किया और कहा कि आपके विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से कांग्रेस पार्टी की हर स्तर पर मजबूती होगी इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। पूर्व सांसद मोहमद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से बातचीत के दौरान कहा  कि मौजूदा बीआरएस हुकूमत में आम आदमी झुलस रहा है और आम जनता में इस सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद नाराजगी है और जिस तरह से कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जीत का परचम लहराया है, उसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस की बंपर जीत के साथ सरकार बनेगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here