Header advertisement

आफ़ताब अहमद की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गांधी ग्राम घासेड़ा में ज़ोरदार समर्थन

आफ़ताब अहमद की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गांधी ग्राम घासेड़ा में ज़ोरदार समर्थन

नूंह। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की मेवात में ज़बर्दस्त सफलता के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी सफलता अर्जित कर रहा है। स्थानीय नूँह विधायक व प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद की अध्यक्षता में नूँह में पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान लोगों को पार्टी से जोड़ने में सफल हो रहा है। नूँह, रिठौड़ा, बीबीपुर, इण्ड्री, गांगोली आदि में सैंकड़ों नए लोगों ने बीजेपी व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त की है।

शनिवार को नूँह विधायक आफ़ताब अहमद ज़िले के ऐतिहासिक गाँव घासेड़ा में पहुँचे जहां उनके साथ पूर्व विधायक शहीदा ख़ान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद, सारिक अहमद मौजूद थे। विधायक ने घर घर जाकर लोगों को राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मलिकारजुन खड़गे व कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान विधायक आफ़ताब अहमद का जोरदार स्वागत स्थानीय लोगों ने किया। विधायक इस दौरान मरीज़ों व बुजुर्गों का हाल चाल जानने उनके घर भी पहुँचे।

विधायक आफ़ताब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आदरणीय राहुल गांधी जी व कांग्रेस द्वारा शुरू किया जिसका उद्देश्य भाजपा केंद्र सरकार की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना है। महंगाई, बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण और विशेष रूप से भय, कट्टरतता की राजनीति और नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए बनाया गया है। बीते लगभग दस सालों में भाजपा की मोदी सरकार में देश में विकास तो हुआ नहीं बल्कि एक ऐसा माहौल ज़रूर बना जिसमें आपसी भाईचारे को नुक़सान पहुँचा। इसी कारण हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।

आज गांधी के विचारों की हत्या रोज़ की जा रही है और गोडसे को महिमामंडित किया जा रहा है, ऐसे में गांधी ग्राम घासेड़ा की ज़िम्मेदारी इसलिए बढ़ जाती है कि इस गाँव में ख़ुद गांधी जी आये थे और मेवातिओं को हिंदुस्तान रुकने की गुज़ारिश की थी। आज गांधी के विचारों को बचाने का समय है, अपने भाईचारे को बचाने का समय है, मेवात को बचाने का समय है। इसीलिये कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़कर बीजेपी को सत्ता से बाहर निकालने का वक़्त है।

आफ़ताब अहमद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी आपके बीचआकर आपसे मिले थे, उन्हें आपसे प्यार है, लगाव है, आपने भी खूब प्यार बरसाया था। पिछले साल राहुल जी ने मंच से विकास के लिए वायदा किया था, सरकार बनते ही आपके गाँव के विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस राज में पहले भी गाँव में रैनिवेल परियोजना से इसे जोड़ा था, आदर्श गाँव बनवाया, स्कूल अपग्रेड करवाया था, बिजली स्टेशन बनवाया, महाग्राम जल योजना में शामिल कराया, यहाँ के बच्चे नौकरी लगे थे आगे भी विकास कराया जाएगा।

वहीं विधायक ने सवाल दागते हुए कहा कि बीजेपी ने मेवात को क्या दिया। सिर्फ़ दंगे, नफ़रत, और भेदभाव।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में विकास किया था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान, आईटीआई, कस्तूरबा गांधी विधालय, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे आदि बनाए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए।

पूर्व विधायक शहीदा ख़ान ने कहा कि भाजपा विकास की नहीं बल्कि समाज को बांटने की सोचती है। मेवात में भी वो यही कर रहे हैं। सभी को आपसी सद्भाव बना कर मिलकर रहते हुए भाजपा के बहकावे में नहीं आना और मौजूदा सरकार का सफाया करना है। नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि दंगो की आग में झोंका गया है, आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश हुई।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि इनेलो ज़ज़पा जैसे दल बीजेपी की सहयोगी है, इनका इतिहास रहा है बीजेपी की गोद में बैठने का, ये राष्ट्रपति चुनाव हो या अविश्वास प्रस्ताव हमेशा बीजेपी के साथ वोट देते आए हैं। इस बार पूरे हरियाणा में दोनों पार्टी सुन्य रहेंगी।

इस दौरान घासेड़ा गाँव के बुज़ुर्ग, महिला, युवा हर वर्ग के लोग व पीसीसी सदस्य शरीफ अड़बर, आमिल चेयरमैन, लियाक़त, जुम्मा सालाहेडी, हाजी एज़ाज़, वहीद, साजिद सरपंच सलंबा, नईम इक़बाल, सहाबुद्दीन कैराका, आकुल्ला, अलीजान, अली मोहम्मद, आसू ज़िला पार्षद, सहज़ाद रेवाशन सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *