गाजियाबाद। जनपद के युवा खिलाड़ी अंशुल गुप्ता इन दिनों रणजी में अपना जौहर दिखा रहे हैं। अंशुल गुप्ता पिछले कई सालों से रणजी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। फिलहाल वह सर्विसेज की टीम से उप कप्तानी कर रहे हैं। सर्विस और राजस्थान का रणजी मैच दिल्ली के पालम में खेला जा रहा है। सर्विस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी निर्णय लिया। आज खेल के दूसरे दिन तक तीन विकेट के नुकसान पर 424 रन बनाए हैं। इस मैच में गाजियाबाद के अंशुल गुप्ता ने अपने शतक को पूरा करते हुए 128 के निजी स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
No Comments: